Hindi Patrika

1971 के भारत-पाक युद्ध के समय के 27 मोर्टार मिले

Published on July 20, 2024 by Vivek Kumar

पश्चिम त्रिपुरा जिले में 1971 के भारत- पाक युद्ध के समय के कम से कम 27 मोर्टार मिले हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुलाल नामा नामक एक व्यक्ति के घर पर श्रमिक गुरुवार को एक तालाब की खुदाई कर रहे थे, उसी दौरान यह मोर्टार बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि शुरुआत में 12 मोर्टार मिले जिसके बाद और खुदाई की गई तो 15 और मोर्टार मिले। बमुटिया चौकी के प्रभारी ने बताया, ये मोर्टार करीब 50 साल पुराने हैं और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हो सकता है कि ये मोर्टार मुक्ति वाहिनी (बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानी) के सदस्यों द्वारा जमीन में दबा दिए गए हों और अनजाने में यहीं छूट गए। सहायक महानिरीक्षक अनंत दास ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, ये मोर्टार बुरी तरह क्षतिग्रस्त प्रतीत हो रहे हैं। लेबल खराब हो जाने के कारण यह पता लगाना मुश्किल है कि इनका निर्माण कब और कहां किया गया।

Categories: राष्ट्रीय समाचार