भोजपुरी इंडस्ट्री में सावन स्पेशल गानों की बाढ़ आ चुकी है और इस लिस्ट में अब सिंगर शिल्पी राज का नाम भी जुड़ गया है। उनका नया गाना 'दूल्हा दिहा अपने जइसन' सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इस गाने में खूबसूरत एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की दमदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
भोलेबाबा से मांगा गया ‘सपनों जैसा वर’
11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन से पहले ही भक्तिमय माहौल बन चुका है। गाने में दिखाया गया है कि माही मंदिर पहुंचती हैं और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए भोलेनाथ से वर मांगती हैं। वो भोलेबाबा से कहती हैं:
"ए भोले बबा, दूल्हा जदि दिहा, त हमरा के दिहा अपने जइसन..."
यह लाइन दर्शकों को इतनी पसंद आई है कि गाने को कुछ ही घंटों में लाखों बार देखा जा चुका है।
YouTube पर रिलीज, फैंस बोले– ब्लॉकबस्टर सॉन्ग
इस गाने को "वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी" के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने की भक्ति, मस्ती और डांस का कॉम्बिनेशन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
यूजर्स के रिएक्शन:
-
एक फैन ने लिखा– "भोले बाबा का सावन सोमवार आने वाला है, सब लड़कियां अब अपने लिए भोलेबाबा जैसा दूल्हा मांगेगीं!"
-
दूसरे यूजर ने कहा– "गाना एकदम जबरदस्त बा, माही जी कमाल लगत बानीं!"
-
तीसरा कॉमेंट था– "पहले ही दिन ब्लॉकबस्टर गाना बन गया!"
खेसारी लाल यादव भी सावन में नहीं पीछे
कुछ दिन पहले ही खेसारी लाल यादव का 'ड्राइवर अभी नया बा' गाना रिलीज हुआ था, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया। अब शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव की जोड़ी ने भी सावन के इस सीजन में अपनी जबरदस्त एंट्री कर दी है।
क्यों है ये गाना खास?
-
भक्ति और मनोरंजन का अनोखा मेल
-
खूबसूरत लोकेशन और दमदार लिरिक्स
-
शिल्पी राज की मधुर आवाज़ और माही की कातिल अदाएं