Hindi Patrika

सड़क पर भरे पानी में फंस गई 60 लाख की मर्सिडीज कार, मालिक ने नगर निगम को भेजा 5 लाख रुपये का कानूनी नोटिस

Published on July 30, 2025 by Vivek Kumar

गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में भारी बारिश के बाद सड़क पर जलभराव के कारण अमित किशोर की 60 लाख रुपये कीमत वाली मर्सिडीज GLA 200D कार फंस गई और खराब हो गई। अमित किशोर ने इस घटना के लिए नगर निगम के कमिश्नर को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने 5 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है।

अमित किशोर ने बताया कि उनकी कार बारिश के बाद लाजपत नगर इलाके में दो घंटे तक पानी में फंसी रही, जिसके कारण उसमें खराबी आ गई और कार फिर स्टार्ट नहीं हुई। अंत में उन्हें क्रेन बुलाकर अपनी कार को नोएडा के सर्विस सेंटर तक ले जाना पड़ा, जहां मरम्मत का खर्च करीब 5 लाख रुपये बताया गया।

किशोर ने नगर निगम कमिश्नर को भेजे नोटिस में कहा कि म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की लापरवाही और जल निकासी व्यवस्था में कमी की वजह से उन्हें यह भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि 15 दिनों में कार्रवाई नहीं होती है, तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे।

नगर निगम कमिश्नर का जवाब:

कमिश्नर विक्रमादित्य ने कानूनी नोटिस का कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया, लेकिन मीडिया को बताया कि शिकायतकर्ता को यह साबित करना होगा कि कार जलभराव की वजह से खराब हुई। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि ऐसा है, तो अन्य वाहन मालिकों की शिकायत क्यों नहीं आई।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया:

साहिबाबाद समेत आसपास के इलाकों में बारिश के बाद जलभराव की समस्या आम है। लोगों का कहना है कि निगम की ओर से नालियों की सफाई न होने के कारण यह समस्या बार-बार होती है। इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा और ट्रांस हिंडन इलाके भी इससे प्रभावित हैं।

Categories: राज्य समाचार उत्तर प्रदेश