Hindi Patrika

तीसरा टी-20 मैच, भारत ने जिंबाब्वे को 23 रन से हराया 

Published on July 11, 2024 by Vivek Kumar

कप्तान शुभमन गिल के अर्धशतक के बाद वॉशिंगटन सुंदर की फिरकी के जादू से भारत ने जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां 23 रन की जीत के साथ पांच मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनायी. भारत के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिंबाब्वे की टीम ऑफ स्पिनर सुंदर (15 रन पर तीन विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के सामने छह विकेट पर 159 रन ही बना सकी. आवेश खान ने 39 रन देकर दो, जबकि खलील अहमद ने 15 रन देकर एक विकेट चटकाया. डियोन मायर्स (49 गेंद में नाबाद 65 रन, सात चौके, एक छक्का) ने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा, लेकिन जिंबाब्वे को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने जिंबाब्वे की बेहद खराब शुरुआत के बाद क्लाइव मेडांडे (37) के साथ छठे विकेट के लिए 77 और वेलिंगटन मसाकाजा (नाबाद 18) के साथ सातवें विकेट के लिए 21 गेंद में 43 रन की अटूट साझेदारी भी की. गिल ने इससे पहले 49 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों से 66 रन की पारी खेलने के अलावा जायसवाल (36) के साथ पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े.

Categories: खेल समाचार क्रिकेट समाचार