सोना में 250 रुपए और चांदी की कीमतों में 900 रुपए की गिरावट : 26 जून 2024

नई दिल्ली, 26 जून: वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 250 रुपए के नुकसान के साथ 72,300 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी पिछले बंद भाव के मुकाबले 900 रुपए की गिरावट के साथ 90,600 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें 72,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं।

Leave a Comment