राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

अयोध्या के श्रीराम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले मकसूद अंसारी को भागलपुर के बरारी थाना के अंतर्गत खंजरपुर मोहल्ले से उत्तर प्रदेश पुलिस ने दबोच लिया। इसका संबंध जैश-ए-मोहम्मद से यूपी पुलिस बता रही है। इसके मोबाइल से ही धमकी वाली आडियो प्रसारित हुई थी और उसी समय से उत्तर प्रदेश पुलिस इसको ढूंढ़ रही थी। बताते है कि इसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भी जान से मारने की धमकी अपने मोबाइल से दी थी। उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि भागलपुर के सिटी एसपी राज ने की है। यूपी पुलिस ने इसको दबोचने के बाद इसके पास से चार मोबाइल बरामद किए हैं। शुक्रवार को पहुंची उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम इनोवा गाड़ी से सादे लिबास में पहुंची। शुक्रवार को ट्रांजिट रिमांड के लिए मकसूद को पेश किया गया। बीमार होने की शिकायत पर अदालत ने उसे अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया। शनिवार को यूपी पुलिस उसे अयोध्या ले गई। जहां बारीकी से पुलिस उससे पूछताछ करेगी।

Leave a Comment