आस्कर 2025 की दौड़ से बाहर हुई ‘लापता लेडीज’

ब्रिटेन की हिंदी फिल्म ‘संतोष’ अगले दौर में पहुंची

सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी में भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि ‘लापता लेडीज’ आस्कर पुरस्कार 2025 की दौड़ से बाहर हो गई है, लेकिन ब्रिटेन की हिंदी फिल्म ‘संतोष’ अगले दौर में पहुंच चुकी है। एकेडमी आफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) ने बुधवार की सुबह घोषणा की कि किरण राव द्वारा निर्देशित यह हिंदी फिल्म उन 15 फीचर फिल्मों की सूची में शामिल नहीं है जो अंतिम पांच में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही है। आस्कर पुरस्कार 2025 के लिए अंतिम चुनी गईं फिल्मों की घोषणा 17 जनवरी को की जाएगी।

अंतिम 15 में जगह नहीं बना पाई किरण राव की फिल्म

अकादमी के अनुसार, 85 देशों या क्षेत्रों ने ऐसी फिल्में पेश की हैं जो 97वें अकादमी पुरस्कार के लिए अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के तहत विचार किए जाने के लिए पात्र हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और किंडलिंग प्रोडक्शंस ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘लापता लेडीज (अंगेजी में नाम लास्ट लेडिज) इस साल एकेडमी अवार्ड में जगह नहीं बना पाई। हम इससे निराश भी हैं, लेकिन हम इस यात्रा के दौरान मिले अविश्वसनीय समर्थन और विश्वास के लिए बेहद आभारी हैं।’ इसमें कहा गया कि हम पुरस्कार के लिए अंतिम 15 में चुनी गई फिल्मों की टीम को बधाई देते हैं और पुरस्कार के अगले चरण के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’

ब्रिटन की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि हिंदी भाषा की फिल्म ‘संतोष’ (अपराध ड्रामा पर आधारित) को अंतिम 15 में जगह मिली है। यह फिल्म ब्रिटिश भारतीय फिल्म निर्माता सूरी की है और इसमें अभिनेत्री शहाना गोस्वामी और सुनीता राजवार ने अभिनय किया है। शहाना गोस्वामी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमारी फिल्म ‘संतोष’ को मिली इस छोटी सी उपलब्धि के लिए पूरी टीम, खास तौर पर हमारी लेखिका निर्देशक संध्या सूरी को बहुत खुशी है। 85 फिल्मों में से चयनित होना कितना अविश्वसनीय है। फिल्म को पसंद करने वाले, प्यार देने वाले और इसके लिए वोट करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया।’