पूर्व भारतीय मिडफील्डर भूपिंदर रावत का निधन

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआइएफएफ) ने बताया कि 1969 में मलेशिया में मर्डेका कप में खेलने वाले पूर्व भारतीय मिडफील्डर भूपिंदर सिंह रावत का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी हैं। रावत छोटे कद के बावजूद प्रतिद्वंद्वी डिफेंस को भेदने की क्षमता के कारण दर्शकों के चहेते थे जिससे वे उन्हें ‘स्कूटर’ के नाम से पुकारते थे। एआइएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भूपिंदर सिंह रावत शानदार विंगर और शानदार गोल स्कोरर थे जिन्होंने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। रावत 1960 और 1970 के दशक के उस भारतीय टीम का हिस्सा थे।

News by Hindi Patrika