मंत्रियों के बीच हुआ विभागों का बंटवारा, कोर विभाग में बदलाव नहीं, बैद्यनाथ राम को शिक्षा और उत्पाद

हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य की गठबंधन सरकार के मंत्रियों के बीच विभाग बांट दिये गये हैं. सोमवार को मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी. पुरानी सरकार के मंत्रियों को कोर – विभागों में बनाये रखा गया है.

हालांकि, उनके विभागों में थोड़ा बहुत फेर-बदल किया गया है. रामेश्वर उरांव से खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले लेकर बन्ना गुप्ता को दिया गया है. उसकी जगह श्री उरांव को संसदीय कार्य का दायित्व दिया गया है. हफीजुल हसन को पर्यटन व अल्पसंख्यक कल्याण के साथ नगर विकास विभाग भी सौंपा गया है. बेबी देवी, दीपक बिरुआ व सत्यानंद भोक्ता के विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, मिथिलेश ठाकुर से उत्पाद विभाग लेते हुए सरकार में पहली बार मंत्री बने बैद्यनाथ राम को दिया गया है. श्री राम को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग भी दिया गया है. अन्य नये मंत्रियों में इरफान अंसारी को पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के विभाग सौंपे गये हैं. बादल की जगह मंत्री बनी दीपिका पांडेय सिंह को कृषि व आपदा प्रबंधन का प्रभार दिया गया है. पूर्व मंत्री बसंत सोरेन के विभागों को मुख्यमंत्री ने अपने पास रखा है. इसके अलावा मुख्यमंत्री के पास वैसे सभी विभाग भी होंगे, जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं हैं.

बसंत सोरेन के विभागों को सीएम ने अपने पास रखा, संसदीय कार्य रामेश्वर उरांव को, खाद्य-आपूर्ति बन्ना को

इरफान अंसारी को आलमगीर आलम के विभाग और दीपिका पांडेय को बादल का विभाग मिला, हफीजुल को नगर विकास भी

Leave a Comment