इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर मूसलाधार बारिश के कारण सोने की अवैध खदान में भूस्खलन के कारण 12 लोगों की मौत

जकार्ता, 8 जुलाई: इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर मूसलाधार बारिश के कारण सोने की एक अवैध खदान में भूस्खलन होने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। गोरोंटालो प्रांत की खोज एवं बचाव एजंसी के प्रवक्ता अफीफुद्दीन इलाहुदे ने बताया कि इस प्रांत के दूरस्थ बोन बोलांगो में एक छोटी, पारंपरिक, सोने की खदान में एक गड्ढे में रविवार को करीब 33 ग्रामीण खुदाई कर रहे थे तभी आसपास की पहाड़ियों से कई टन मिट्टी गिरी और वे दब गए। उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने रविवार को दो घायलों को बचाया और सोमवार तक 12 शव बरामद किए।

Leave a Comment