रियाद से आ रहे सऊदी एअरलाइंस के एक विमान में गुरुवार को पाकिस्तान के पेशावर हवाई अड्डे पर उतरते समय आग लग गई, जिसके बाद विमान में सवार सभी 276 यात्रियों और चालक दल के 21 सदस्यों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया। एक अखबार ने नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के हवाले से बताया कि पेशावर के बाचा खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान में आग लग गई। सीएए के प्रवक्ता सैफुल्लाह के अनुसार हवाई यातायात नियंत्रकों ने विमान के उतरते समय उसके बायीं ओर के लैंडिंग गियर से धुआं और चिंगारी निकलते हुए देखा और पायलट को सचेत किया। साथ ही उन्होंने हवाई अड्डे की अग्निशमन और बचाव सेवाओं को भी सूचित किया।