वेलकम इलाके में पुलिस से मुठभेड़, बदमाश पड़ोसी की छत से हुआ था फरार, अस्पताल से हिरासत में लिया

वेलकम थाना क्षेत्र स्थित जनता मजदूर कालोनी में शुक्रवार देर रात घोषित बदमाश और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश को गोली लगी गई। हालांकि, रात होने के कारण बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने शनिवार सुबह बदमाश को अस्पताल से हिरासत में ले लिया। बदमाश की पहचान सलमान उर्फ जेडी (28) के तौर पर की गई है। उत्तरी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त जाय टिर्की ने शनिवार को बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि बदमाश सलमान अपने घर आने वाला है। पुलिस की एक टीम उसके मकान के पास पहुंची। पुलिस को देख कर उसने गोलीबारी शुरू कर दी और पड़ोसियों के छत पर चढ़ कर फरार हो गया था।

Leave a Comment