चार धाम के नाम से कहीं ट्रस्ट बनाने की इजाजत नहीं : पुष्कर सिंह धामी

देहरादून सचिवालय में गुरुवार को हुई पुष्कर सिंह धामी सरकार की कैबिनेट ने फैसला लिया कि उत्तराखंड के चारों धामों बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के नाम पर कोई भी ट्रस्ट नहीं बनाया जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति या संस्था इन चारों धाम के नाम पर कोई ट्रस्ट आदि बनाता है तो उसके खिलाफ विधिक राय लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक शोक प्रस्ताव के साथ शुरू हुई। जिसमें उत्तराखंड के पांच जवानों के बलिदान पर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही दिवंगत विधायक शैलारानी रावत को भी श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में कुल 22 प्रस्ताव रखे गए। राज्य सरकार बद्रीनाथ केदारनाथ धाम के नाम से ट्रस्ट या कोई अन्य संस्था बनाने पर कठोर विधिक प्रावधान लागू करेगी। राज्य सरकार ने दिल्ली में केदारनाथ धाम ट्रस्ट और केदारनाथ धाम के नाम से मंदिर बनने पर उपजे विवाद के बाद यह फैसला लिया है। मिलते जुलते नामों को लेकर भी कड़ा कानून बनेगा।

Leave a Comment