Hindi Patrika

प्रधानमंत्री के आवास में बछिया का जन्म

Published on September 15, 2024 by Vivek Kumar

प्रधानमंत्री मोदी के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास में एक नई सदस्य बछिया का आगमन हुआ है जिसका नाम 'दीपज्योति' रखा गया है। मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' के जरिए सूचना दी कि 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आवासीय परिसर में 'गो माता' ने एक बछिया को जन्म दिया है। उन्होंने अपने आवास पर बछिया के साथ समय बिताते हुए अपना एक वीडियो भी साझा किया। मोदी ने 'एक्स' पर लिखा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि 'गावः सर्वसुख प्रदाः'। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। मेरे आवास में प्रिय गो माता ने एक 'नव वत्सा' को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है इसलिए, मैंने इसका नाम 'दीपज्योति' रखा है। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा कि 7, लोक कल्याण मार्ग में एक नई सदस्य ! दीपज्योति वाकई बहुत प्यारी है। प्रधानमंत्री ने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें वे अपने आवास पर बछिया के साथ समय बिताते दिख रहे हैं 'एक्स' पर साझा किए गए वीडियो में प्रधानमंत्री बछिया को अपने आवास ले जाते हुए, घर के मंदिर में उसके साथ बैठते हुए और उसे बगीचे में ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Categories: राष्ट्रीय समाचार