थाना फेज 2 क्षेत्र के सेक्टर-136 स्थित एडवंट टावर के सामने नाले मेंमिला शव
Published on July 10, 2024 by
Vivek Kumar

थाना फेज 2 क्षेत्र के सेक्टर-136 स्थित एडवंट टावर के सामने नाले में एक शव मिला। नाला गहरा होने के चलते हाइड्रा मशीन के जरिए शव को बाहर निकाला गया। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को यहां फेंका गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को पुलिस को सेक्टर-136 के नाले में एक लाश मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। नाले की गहराई अधिक होने के कारण हाइड्रा मशीन मंगवाकर शव को बाहर निकलवाया गया है। जिस जगह पर शव था, वहां खून के निशान मिले हैं। प्राथमिक जांच में मृतक के पास के कुछ भी नहीं मिला है।