कार पर पलटा सीमेंट लदा ट्रक, महिला दारोगा और ड्राइवर की मौत

गोपालगंज. सिधवलिया थाना क्षेत्र के फुटानीगंज के पास एनएच-27 पर सीमेंट से लदा ट्रक एक दारोगा की कार पर पलट गया. हादसे में महिला सब इंस्पेक्टर और कार ड्राइवर हो गयी. मृत सतिभा कुमारी इंस्पेक्टर सतिभाधवलिया थाने में पदस्थापित थीं और बेगूसराय जिले की रहनेवाली थीं. वहीं, ड्राइवर की पहचान नहीं हो सकी है. हादसे के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात, एसडीपीओ अभय रंजन, एसडीपीओ प्रांजल समेत कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. सब इंस्पेक्टर सतिभा कुमारी कोर्ट में केस की गवाही देने निकली थीं