Hindi Patrika

वायु सेना ने ऑपरेशन सफेद सागर को याद किया, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Published on July 15, 2024 by Vivek Kumar

भारतीय वायुसेना ने 25 साल पहले हुए आपरेशन सफेद सागर को याद किया और शहीद नायकों को श्रद्धांजलि दी। देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों के सम्मान में भारतीय वायुसेना 12 से 26 जुलाई तक वायुसेना स्टेशन, सरसावा में 'करगिल विजय दिवस रजत जयंती' मना रही है। इस दौरान आयोजित एअर शो में जगुआर, एसयू-30 एमकेएल और रफाल जैसे लड़ाकू विमानों ने अपनी खूबियों को प्रदर्शित किया। शहीद नायकों की स्मृति में एमआइ-17 वी5 हेलिकाप्टर ने 'मिसिंग मैन फार्मेशन' उड़ान भरीं। करगिल युद्ध के दौरान दुश्मन के खिलाफ लड़ाई में थलसेना के प्रयासों को मजबूत करने के लिए वायुसेना ने हजारों लड़ाकू मिशन और हेलिकाप्टर उड़ानों को अंजाम दिया था। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत ने 1999 में दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र में लड़ी गई इस लड़ाई में पाकिस्तान धूल चटा दी थी। वायुसेना प्रमुख एअर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वायु योद्धाओं को रविवार को वायुसेना स्टेशन स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते हुए उनसे बातचीत की। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस दौरान एक शानदार एअर शो का आयोजन किया गया, जिसमें जगुआर, एसयू-30 एमकेएल और राफेल लड़ाकू विमानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किए।

Categories: राष्ट्रीय समाचार