‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की शुरुआत 21 जून से जियो सिनेमा पर: जानें कौन हैं इस बार के कंटेस्टेंट

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ जल्द ही 21 जून से जियो सिनेमा पर प्रसारित होने वाला है। इस बार शो को सलमान खान के बजाय अनिल कपूर होस्ट करेंगे। शो के कॉन्सेप्ट में भी कुछ बदलाव किए गए हैं, जो 21 जून को शो शुरू होने पर ही पता चलेंगे। अब तक इस शो में भाग लेने वाले आठ प्रतियोगियों के नाम सामने आ चुके हैं। आइए डालते हैं एक नजर इन कंटेस्टेंट्स पर:

अंजुम फकीह
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘एक था राजा एक थी रानी’ और ‘कुंडली भाग्य’ जैसे लोकप्रिय शो में नजर आ चुकीं अंजुम फकीह अब ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में दिखाई देने वाली हैं।

सोनम खान
सोनम खान ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से अपना कमबैक करने जा रही हैं। उन्होंने 1987 में फिल्मों में काम करना शुरू किया था और गोविंदा, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, नसीरुद्दीन शाह समेत कई सारे सेलेब्स के साथ काम किया। 1994 में फिल्मों से दूरी बनाने के बाद अब लगभग 30 साल बाद वह ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं।

सना मकबूल
सना मकबूल, जिन्होंने 2014 में तेलुगू फिल्म से डेब्यू किया था, अब हिंदी ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनने वाली हैं।

सना सुल्तान
सना सुल्तान एक एक्ट्रेस हैं और वह मिलिंद गाबा के ‘कपल’ और बी प्राक के ‘रूहेदारियां’ में नजर आ चुकी हैं।

चंद्रिका गेरा दीक्षित
इंस्टाग्राम पर ‘वड़ा पाव गर्ल’ नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित भी ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में हिस्सा लेने वाली हैं।

डॉली चायवाला
कहा जा रहा है कि वायरल ‘वड़ा पाव गर्ल’ के साथ-साथ वायरल ‘चाय वाला’ भी अनिल कपूर के इस शो में दिखाई देंगे।

सागर ठाकुर
यूट्यूबर सागर ठाकुर भी ‘बिग बॉस ओटीटी’ के तीसरे सीजन में हिस्सा लेने वाले हैं। वह ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव के साथ हुए विवाद की वजह से सुर्खियों में आए थे।

साई केतन राय
‘ईमली’ शो में अगस्त्या का किरदार निभाने वाले साई केतन राय भी ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का हिस्सा बनने वाले हैं।

इन आठ प्रतियोगियों के नाम सामने आने से दर्शकों में शो को लेकर और अधिक उत्साह बढ़ गया है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार के नए होस्ट और नए कॉन्सेप्ट के साथ ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ कितना धमाल मचाता है।