बड़े मैच में इंग्लैंड के कप्तान व स्टार फुटबॉलर हैरी केन ने दिखाया अनुभव
Published on July 11, 2024 by
Vivek Kumar

इंग्लैंड के कप्तान व स्टार फुटबॉलर ने बुधवार देर रात खेले गये यूरो कप के दूसरे सेमीफाइनल में अपने प्रदर्शन से दिखाया कि उन्हें बड़े मैचों का अच्छा खासा अनुभव है. नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में खेले गये इस मैच में शुरू से ही हैरी केन ने शानदार खेल दिखाया. मैच से पहले ही कप्तान हैरी केन ने जता दिया था कि अनुभव से वह टीम को लगातार दूसरी बार यूरोपीय चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचायेंगे. हालांकि मुकाबले का पहला गोल नीदरलैंड की ओर से मैच के सातवें मिनट में जावी साइमन ने किया. इस गोल के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपना अनुभव दिखाते हुए नीदरलैंड के गोल पर लगातार कई हमले किये. इस दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने करीब 63 फीसदी समय तक गेंद अपने कब्जे में रखा. मैच के 18 वें मिनट में गोल एरिया में इंग्लैंड के कप्तान के साथ नीदरलैंड के डेंजेल डमफ्राइज ने फाउल किया. इस पर रेफरी ने इंग्लैंड को पेनाल्टी दिया, जिस पर हैरी केन ने गोल करने में कोई गलती नहीं की