नीदरलैंड व इंग्लैंड की टीमें यूरो कप के सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं. शनिवार देर रात खेले गये क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड ने तुर्किये को 2-1 से हराया. मुकाबले में तुर्किये ने 35वें मिनट में समेत एकेडिन के गोल से बढ़त बनायी. मैच के 70वें मिनट में नीदरलैंड के लिए स्टीफन डी ब्रिज ने वराबरी का गोल किया. इसके छह मिनट बाद 76वें मिनट में तुर्किये के मर्ट मुल्डर के आत्मघाती गोल ने नीदरलैंड का सेमीफाइनल का रास्ता साफ कर दिया. इससे पहले इंग्लैंड ने अंतिम आठ के एक अन्य मुकाबले में 1-1 से ड्रॉ के बाद स्विटजरलैंड को पेनाल्टी शूटआउट में 5-3 से हराया. इंग्लैंड के ट्रेट अलेक्जेंडर-अर्नोल्ड ने निर्णायक स्पॉट-किक स्कोर करके इंग्लैंड को अंतिम चार के मुकाबले में पहुंचाया. इंग्लैंड के लिए सभी पांच खिलाड़ियों ने गोल किये, लेकिन स्विटजरलैंड के लिए मैनुअल अकांजी एकमात्र खिलाड़ी थे, जो गोल करने से चूक गये. इससे पहले निर्धारित समय तक मुकावला 1-1 गोल से बराबरी पर रहा.