Hindi Patrika

कमजोर मांग से सोना 950 रुपए टूटा, चांदी 4,500 रुपए लुढ़की

Published on July 30, 2024 by Vivek Kumar

Gold drops by Rs 950, silver falls by Rs 4,500 due to weak demand सोमवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में आभूषण विक्रेताओं की कम मांग के चलते सोने की कीमतों में 950 रुपए की गिरावट आई, और सोना 71,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, पिछले कारोबारी सत्र में 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव 72,000 रुपए प्रति 10 ग्राम था। इसी प्रकार, 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 1,650 रुपए घटकर 70,700 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। शनिवार को यह कीमत 72,350 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। चांदी की कीमत भी 4,500 रुपए गिरकर 84,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी में यह गिरावट सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों की कमजोर मांग के कारण आई है।

Categories: अर्थव्यवस्था समाचार