कप्तान रोहित शर्मा (58 रन) की तेज शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को खेला गया पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच टाई रहा। श्रीलंका के शीर्ष क्रम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष किया, लेकिन सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (56 रन) और निचले क्रम में दुनिथ वेलालागे (नाबाद 67 रन) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत मेजबान टीम ने आठ विकेट पर 230 रन बनाए।
भारत के जवाब में पूरी टीम श्रीलंका के स्पिनरों के सामने 47.5 ओवर में 230 रन के स्कोर पर सिमट गई, जिससे मैच टाई हो गया। भारतीय क्रिकेटर इस मैच में पूर्व क्रिकेटर और कोच अंशुमन गायकवाड़ की याद में बांह पर काली पट्टी बांधकर खेले। गायकवाड़ का बुधवार को रक्त कैंसर से निधन हो गया था।
श्रीलंका के स्पिनरों ने वानिंदु हसारंगा की अगुआई में रन गति पर लगाम कसते हुए लगातार अंतराल पर विकेट झटके। हसारंगा ने 58 रन देकर तीन, कप्तान चरिथ असालंका ने 30 रन देकर तीन और दुनिथ वेलालागे ने 39 रन देकर दो विकेट झटके। अकिला धनंजय ने 40 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल (16 रन) ने पहले विकेट के लिए 76 गेंद में 75 रन की साझेदारी कर भारत को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन वेलालागे ने गिल को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराकर भारत का पहला विकेट झटका। अगले ही ओवर में रोहित भी पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 47 गेंद में सात चौके और तीन छक्के जड़े।
भारत ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवा दिए, जिससे स्कोर तीन विकेट पर 87 रन हो गया। विराट कोहली (24 रन) और श्रेयस अय्यर (23 रन) ने चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़े, लेकिन वानिंदु हसारंगा की गेंद पर कोहली पगबाधा आउट हो गए। कोहली ने रिव्यू लिया, लेकिन यह बेकार गया।
इसके बाद केएल राहुल (31 रन) और अक्षर पटेल (33 रन) ने छठे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी निभाई। लेकिन श्रीलंकाई स्पिनरों ने भारत की रन गति पर काबू रखते हुए विकेट लेते रहे और अंततः मैच टाई पर समाप्त हुआ।