भारत ने 17 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हरा कर टी-20 विश्व कप जीत लिया. पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में अधूरा रहा सपना आखिरकार वेस्टइंडीज में पूरा हुआ, तो रोहित शर्मा की टीम के साथ टीवी के आगे नजरें गड़ाये बैठे भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की आंखें भी छलछला गयीं. इस आइसीसी खिताब के लिए 11 साल लंबा इंतजार जो था और जीत के नायक रहे विराट कोहली, जिन्होंने जीत के साथ ही टी-20 क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया. भारत ने 2007 में पहला टी-20 विश्व कप जीता था और आखिरी आइसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. पिछले साल भारत में वनडे विश्व कप फाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गयी थी.
विजेता को ₹20.42 करोड़ उप विजेता को ₹10.67 करोड़ मिले
कोहली-अक्षर ने भारत को दिलायी मजबूत शुरुआत
पावरप्ले में मिले शुरुआती झटकों से उबरते हुए विराट कोहली और अक्षर पटेल ने भारत को में सात विकेट पर 176 रन तक पहुंचाया. भारत ने एक समय पांचवें ओवर में तीन विकेट सिर्फ 34 रन पर गंवा दिये थे. इसके बाद अक्षर (31 गेंद में 47 रन) और कोहली (59 गेंद में 76 रन) ने टीम को संकट से निकाला. जवाब में हेनरिक क्लासेन (27 गेंद में 52 रन) ने एक समय दक्षिण अफ्रीका को जीत के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन भारत ने हार के कगार पर पहुंच कर जीत दर्ज की. पिछले छह महीने से क्रिकेटप्रेमियों के कोपभाजन रहे हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन नहीं बनाने दिये.
टीम ने कोच राहुल द्रविड़ को दी जीत से विदाई
अगला टी-20 विश्व कप नहीं खेलने वाले विराट और रोहित के चेहरे पर जीत का इत्मीनान था. इसके साथ ही कोच राहुल द्रविड़ को भी शानदार विदाई मिली. टी-20 विश्व कप के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया. भारतीय तेज गेंदबाजों ने दो शुरुआती विकेट जल्दी निकाले, जिसके बाद क्विंटन डिकॉक (31 गेंद में 39 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (27 गेंद में 52 रन) ने 58 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को मैच में लौटाया. रोहित ने 15वें ओवर में अक्षर को गेंद सौंपी, जिसमें क्लासेन ने दो छक्के और दो चौके जड़ डाले. ऐसा लगने लगा था कि भारत की जद से मैच निकल चुका है, लेकिन जब आखिरी छह गेंद में 16 रन चाहिए थे, तब सूर्यकुमार यादव ने लांग ऑफ सीमा पर अद्भुत रिले कैच लपक कर जीत सुनिश्चित कर दी.
कोहली ने गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ा
टी-20 विश्व कप में कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी से भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ा. वह टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दो अर्धशतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं. गौतम गंभीर ने साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जमाया था. कोहली ने 2014 और 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्धशतक जमाये.
कोहली की तीसरी सबसे बड़ी पारी कोहली की ये पारी
टी-20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गयी तीसरी सबसे बड़ी पारी है. शुरुआती दो पारी भी कोहली के नाम है. 2016 में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 89 रन बनाये थे. 2014 में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 77 रनों की पारी खेली थी.