विधानसभा हो या लोकसभा का चुनाव अब तक लोग केवल एनडीए व इंडिया गंठबंधन को देख कर ही वोट करते थे. लेकिन इस बार के चुनाव में जब हम उतरे, तो लोगों को लगा की इन दोनों के अलावा भी कोई तीसरा विकल्प हो सकता है. नतीजा यह रहा की हमारे प्रत्याशियों ने दमदार उपस्थिति दर्ज करायी. ये बातें जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने सोमवार को स्टेट गेस्ट हाउस मोरहाबादी में कही. श्री महतो ने कहा की अब जब लोकसभा में दमदार उपस्थिति हुई है, तो विधानसभा का चुनाव इससे भी अधिक दमदार तरीके से लड़ा जायेगा. इसके लिए झारखंड मांगे जयराम अभियान की शुरुआत की गयी है. इस अभियान के तहत 100 दिनों में हम 30 लाख लोगों को अपने अभियान से जोड़ेंगे. फिर इन 30 लाख लोगों के माध्यम से हम झारखंड के सवा तीन करोड़ लोगों तक अपने विचारों को पहुंचायेंगे.
मौके पर संजय मेहता, विराट महतो, संतोष महतो, प्रदीप महतो, प्रेमनाथ महतो सहित काफी संख्या में युवा उपस्थित थे.