आखिरी दिन सात करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल : आयकर विभाग

More than seven crore returns filed on last day Income Tax Department
More than seven crore returns filed on last day Income Tax Department

वित्त वर्ष 2023-24 में अर्जित आय के लिए आयकर रिटर्न (आइटीआर) दाखिल करने के आखिरी दिन बुधवार शाम सात बजे तक सात करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए हैं। आयकर विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘अबतक (31 जुलाई) सात करोड़ से अधिक आइटीआर दाखिल किए जा चुके हैं। इनमें से 50 लाख से ज्यादा आइटीआर आज शाम सात बजे तक दाखिल किए गए हैं।’ जिन करदाताओं को अपने खातों का आडिट नहीं कराना है उनके लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी 31 जुलाई है। 31 जुलाई, 2023 तक आकलन वर्ष 2023- 24 (वित्त वर्ष 2022-23) के लिए दाखिल किए गए आइटीआर की कुल संख्या 6.77 करोड़ से अधिक थी। 31 जुलाई, 2023 को 64.33 लाख से अधिक आइटीआर दाखिल किए गए थे। आयकर विभाग ने कहा कि आइटीआर दाखिल करने, कर भुगतान और अन्य संबंधित सेवाओं के लिए करदाताओं की सहायता को हमारा हेल्पडेस्क चौबीसों घंटे सातों दिन के आधार पर काम कर रहा है और हम काल, लाइव चैट, वेबएक्स सत्र और ‘एक्स’ के माध्यम से सहायता प्रदान कर रहे हैं।

Leave a Comment