म्यूचुअल फंड : एसआइपी के जरिये जून में निवेश ₹21,000 करोड़ के पार

देश में एसआइपी के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश एक लोकप्रिय विकल्प बना हुआ है. जून के महीने में एसआइपी के जरिये निवेश नयी ऊंचाई पर पहुंच गया. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री इन इंडिया (एम्फी) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जून 2024 में एसआइपी के जरिये रिकॉर्ड 21,262 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. मई में यह आंकड़ा 20,904 करोड़ रुपये था. एम्फी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वेंकट चलसानी ने कहा कि एसआइपी के अंतर्गत प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) बढ़ कर 12.43 लाख करोड़ रुपये हो गयी. इसका प्रमुख कारण घरेलू शेयर बाजार में तेजी और नये निवेश का बना रहना है. दिसंबर 2023 में 17,610 करोड़ रुपये का निवेश एसआइपी के जरिये आया था. केवल छह महीने में ही एसआइपी के जरिये निवेश में 20 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आ चुका है.

55 लाख नये खाते खुले एम्फी के आंकड़ों के अनुसार जून में कुल 55 लाख से अधिक नये एसआइपी खाते खोले गये है. इससे एसआइपी की कुल संख्या बढ़ कर 8.98 करोड़ हो गयी. वहीं 32.35 लाख एसआइपी खातों की मियाद पूरी हो गयी या उन्हें बंद कर दिया गया.

60 लाख करोड़ के पार पहुंचा म्यूचुअल फंड का एयूएम म्यूचुअल फंड उद्योग की कुल प्रबंधन अधीन परिसंपतियां (एयूएम) जून तक 61.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक थीं. इससे पहले मई के अंत में यह 58.64 लाख करोड़ रुपये था.

17 एनएफओ हुए लॉन्च: जून के महीने में 17 ओपन एंडेड न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) पेश किये गये है जिनसे कुल 15227 करोड़ रुपये जुटाये गये हैं. सबसे अधिक निवेश 12,974 करोड़ रुपये सेक्टोरल या श्रीमैटिक फंड्स में आया.