राजस्थान का इनामी बदमाश इटली में गिरफ्तार : पुलिस

राजस्थान में वांछित एक इनामी बदमाश को इटली की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे भारत लाने की कार्यवाही की जा रही है। राजस्थान पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी। राजस्थान पुलिस के ‘एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स’ (एजीटीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि इनामी बदमाश अमरजीत विश्नोई को इटली के सिसली शहर में गिरफ्तार किया गया है। उस पर राजस्थान में 50 हजार रुपए का इनाम है। उन्होंने बताया कि अमरजीत गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य है जिसके खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। उसके इटली के तरपानी कस्बे में होने की जानकारी के सत्यापन के लिए केंद्रीय एजंसी के माध्यम से ‘रेफरेंस लेटर’ जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना पर बदमाश अमरजीत विश्नोई को आठ जुलाई को इटली के तरपानी से वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि एजीटीएफ द्वारा उसे भारत लाने के लिये प्रत्यर्पण से जुड़ी कार्यवाही की जा रही है।