बुलंदशहर में सड़क हादसा: एक मैक्स पिकअप और बस की टक्कर में 11 यात्रियों की मौत, 27 घायल

Road accident in Bulandshahr 11 passengers killed, 27 injured in collision between a Max pickup and a bus
Road accident in Bulandshahr 11 passengers killed, 27 injured in collision between a Max pickup and a bus

बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक वाहन (मैक्स पिकअप) और निजी बस की टक्कर में 11 यात्रियों की मौत हो गई और 26 लोग घायल हो गए। जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि रविवार को पिकअप वैन और निजी बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। उन्होंने कहा कि पिकअप वैन गाजियाबाद से संभल की तरफ जा रही थी तभी सलेमपुर थाना के करीब यह दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि हादसे में कुल 37 यात्री घायल हुए जिसमें 11 लोगों की असामयिक मौत हो गई। उन्होंने कहा कि 26 घायलों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और उन्हें और अन्य अधिकारियों को घायलों के लिए सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बदायूं मेरठ राजमार्ग पर गाजियाबाद की ओर से आ रही पिकअप वैन सामने से आ रही निजी बस से टकरा गई। जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद की एक ब्रेड कंपनी में मजदूरी करने वाले करीब 37 मजदूर पिकअप में गाजियाबाद से अलीगढ़ जनपद की तहसील अतरौली के गांव रायपुर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए जा रहे थे। जैसे ही सलेमपुर थाने के पास पहुंचे तो यहां एक डग्गामार बस ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उधर, लोक निर्माण विभाग में राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने सड़क हादसे में घायल लोगों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की तथा दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

महिला समेत दो सत्संगियों की गई जान

शाहजहांपुर, 18 अगस्त: एक वाहन के रविवार को पेड़ से टकरा जाने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और 10 महिलाओं समेत 17 लोग घायल हो गए। एसपी अशोक कुमार मीणा ने रविवार को बताया कि हरिद्वार निवासी आध्यात्मिक गुरु बाबा जय गुरुदेव के अनुयायी एक पिकअप से सीतापुर के नैमिषारण्य में सत्संग के लिए जा रहे थे। रविवार सुबह वाहन चालक को झपकी आ गई जिसके चलते वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया। हादसा कोतवाली थाना अंतर्गत बरेली मोड़ के आगे सीतापुर मार्ग पर हुआ और हादसे में राधेश्याम (50) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए बरेली भेजा गया जिनमें से एक महिला बैरमो (50) की भी उपचार के दौरान मौत हो गई।