कर्नाटक की श्रुति हेगड़े ने 'मिस यूनिवर्सल पटीट' का खिताब जीता
Published on July 18, 2024 by
Vivek Kumar

श्रुति हेगड़े ने कर्नाटक के हुबली से संबंध रखते हुए 'मिस यूनिवर्सल पटीट' का खिताब जीतकर भारत का नाम गर्व से रोशन किया है। उन्होंने अपने पेशे के साथ ही इस उपलब्धि के लिए महनत की है, जिसमें उन्होंने 36 घंटे तक अस्पताल में काम किया और फिर भी ब्यूटी पेजेंट में शामिल होने के लिए तैयारी की।
श्रुति हेगड़े ने 10 जून को भारत की पहली 'मिस यूनिवर्सल पटीट' बनने का गर्व अनुभव किया है। यह प्रतियोगिता साल 2009 से आयोजित हो रही है और यहां छोटे कद की महिलाओं को विश्व सुंदरी बनने का मौका मिलता है। 'मिस यूनिवर्सल पटीट' प्रतियोगिता अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित टेम्पा में होती है।