पांचवीं बार यूरो कप 2024 के फाइनल में खेलेगा स्पेन

स्पेन ने मंगलवार की रात को फ्रांस को 2-1 से हरा कर यूरो कप फुटबॉल के फाइनल में जगह बनायी. तीन बार यूरो कप का चैंपियन रह चुका स्पेन अब चौथी बार खिताब जीत कर नया इतिहास रचना चाहेगा. यूरो कप में जर्मनी और स्पेन की टीमों ने सबसे अधिक तीन-तीन बार खिताब जीते हैं. स्पेन चैंपियन बना, तो चार बार खिताब जीतनेवाला पहला देश बन जायेगा. मंगलवार की रात को फ्रांस ने रैंडल कोलो मुआनी के आठवें मिनट में काइलियन एमबाप्पे के क्रॉस पर हेडर से गोल कर फ्रांस को शुरुआती बढ़त दिला दी थी, लेकिन स्पेन की तरफ से 16 वर्ष के यामल ने 21वें मिनट में बराबरी का गोल दागा और इसके चार मिनट बाद डैनी ओल्मो ने निर्णायक गोल कर स्पेन की जीत की कहानी लिख दी.

Leave a Comment