कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (सीजीएल) सरकारी नौकरी से जुड़ने की ख्वाहिश रखनेवाले युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है. बड़ी संख्या में युवा इस परीक्षा में शामिल होने की तैयारी करते हैं. एसएससी ने सीजीएल-2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वक्त रहते इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के साथ मजबूत रणनीति को अपनाते हुए परीक्षा की तैयारी पर जोर देकर आप अपने सपने को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ सकते है….
कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (सीजीएल), 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस परीक्षा के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों / संगठनों, संवैधानिक एवं वैधानिक निकायों/ न्यायाधिकरणों में ग्रुप-बी एवं सी के कुल 17,727 पदों पर भर्ती की जायेगी.
स्नातकों के लिए सुनहरा अवसर न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास करने के साथ किसी भी संकाय से स्नातक या स्टेटिस्टिक्स विषय के साथ स्नातक करनेवाले जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. किसी भी संकाय से स्नातक, जिसमें स्टेटिस्टिक्स एक विषय के तौर पर हो, स्टेटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड-2 पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कर चुके या अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं. आयु सीमा: सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु पद के अनुसार 27 से 32 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी.
टियर-1 व टियर-2 में होगी परीक्षा एसएससी सीजीएल, 2024 में दो चरण टियर- 1 और टियर-2 शामिल हैं. ये परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड यानी सीबीटी मोड में आयोजित की जायेगी. टियर-1 में जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक विषय से 50 अंक के 25 प्रश्न होंगे. टियर-1 एक घंटे की परीक्षा होगी, जिसमें मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न आयेंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 यानी आधे अंक की निगेटिव मार्किंग होगी. एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन आगामी सितंबर अक्तूबर माह में किया जायेगा.
टियर-2 की परीक्षा में दो पेपर होंगे, पेपर 1 और पेपर-2. पेपर-1 के भी दो सेशन होगे. सेशन 1 के मॉड्यूल-1 में मैथमेटिकल एबिलिटी और मॉड्यूल-2 में रीजनिंग एंड जनरल इंटेलिजेंस के 30-30 प्रश्न पूछे जायेंगे. यह दोनों पेपर 180 अंकों के होंगे. सेशन-1 के प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया जायेगा. इसके बाद सेशन-2 का पेपर होगा, जिसके मॉड्यूल-1 में इंग्लिश लैंग्वेज एवं कॉम्प्रिहेंशन के 45 प्रश्न पूछे जायेंगे. मॉड्यूल-2 में जनरल अवेयरनेस के 25 प्रश्न होंगे. सेशन-2 का कुल पेपर 210 अंकों का होगा. इन दोनों पेपर को पूरा करने के लिए भी 1 घंटे का समय दिया जायेगा. टियर-2 परीक्षा के पेपर-1 के सेशन-3 में कंप्यूटर नॉलेज और डेटा एंट्री की परीक्षा होगी. कंप्यूटर के पेपर में 20 प्रश्न आयेंगे, जो कुल 60 अंको के होंगे. वहीं, डेटा में सिर्फ एक एंट्री टास्क दिया जायेगा. टियर-2 के पेपर-2 में स्टेटिस्टिक्स का पेपर होगा, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. हर प्रश्न 2 अंको का होगा यानी कुल पेपर 200 अंकों का होगा. इस पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे दिये जायेंगे.
ऐसे करें आवेदन: एसएससी वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है. अंतिम तिथि: 24 जुलाई, 2024.
विवरण देखें: https://ssc.gov.in/
एमटीएस एवं हवलदार के 8326 पदों पर भी है मौका
कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार के कुल 8326 पदों पर भी आवेदन मांगे हैं. योग्यता : दसवीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा: एमटीएस पदों के लिए आयु 18 से 25 वर्ष और हवलदार के लिए 18 से 27 वर्ष तय है. चयन प्रक्रिया : एमटीएस पदों पर चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के आधार पर, जबकि हवलदार पद पर चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन एवं फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट / फिजिकल प्रोफिशिएंसी टेस्ट के माध्यम से किया जायेगा. ऐसे करें आवेदन ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि: 31 जुलाई, 2024.
विवरण देखें: https://ssc.gov. in/api/attachment/uploads/ masterData/Notice Boards/ Notice OfMTSNT_20240627.pdf