Hindi Patrika

टेनिस: भारतीय खिलाड़ियों के पास जूनियर फ्रेंच ओपन में प्रवेश का मौका

Published on July 12, 2024 by Vivek Kumar

भारतीय खिलाड़ियों के पास अन्य एशियाई खिलाड़ियों के साथ अगले साल होने वाले जूनियर फ्रेंच ओपन में सीधे प्रवेश का मौका होगा जब पहला रोलां गैरो जूनियर सीरीज क्वालीफाइंग टूर्नामेंट 16 से 25 अक्तूबर तक तोक्यो में खेला जायेगा। तोक्यो में होने वाले टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई वही खिलाड़ी कर सकेंगे जो कजाखस्तान (पांच से नौ अगस्त) और चीन (11 से 17 अगस्त) में क्षेत्रीय क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलेंगे। इनमें लड़के और लड़कियों के वर्ग में फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी तोक्यो में खेल सकेंगे जिसमें विजेता को 2025 जूनियर फ्रेंच ओपन में सीधे प्रवेश मिलेगा। यह टूर्नामेंट फ्रेंच टेनिस महासंघ और एशियाई टेनिस महासंघ के बीच हुए करार के तहत खेला जा रहा है। ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले एशियाई टेनिस खिलाड़ी और एटीपी के इतिहास में ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलने वाले (यूएस ओपन 2014) इकलौते एशियाई खिलाड़ी केइ निशिकोरि इसके ब्रांड दूत होंगे। तोक्यो में होने वाले टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई वही खिलाड़ी कर सकेंगे जो कजाखस्तान (पांच से नौ अगस्त) और चीन (11 से 17 अगस्त) में क्षेत्रीय क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलेंगे।

Categories: खेल समाचार टेनिस समाचार