Hindi Patrika

हिरासत में लिया गया थूक लगाकर रोटी बनाने का आरोपी

Published on October 24, 2024 by Vivek Kumar

The accused of making roti by spitting on it was taken into custody उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के सुढ़ियामऊ कस्बे में थूक लगाकर रोटी बनाने के आरोप में एक होटलकर्मी को हिरासत में लेकर होटल को बंद करा दिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बुधवार को बताया कि राम नगर थानाक्षेत्र के सुढ़ियामऊ कस्बे में एक होटल का वीडियो साझा हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति कथित रूप से थूक लगाकर रोटी बनाते हुए दिख रहा है। उन्होंने कहा कि इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने इरशाद नामक इस व्यक्ति को मंगलवार को हिरासत में ले लिया है। सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने उस होटल को भी बंद करा दिया है तथा रोटियों को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और बागपत समेत कई जिलों में भी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं।

Categories: राष्ट्रीय समाचार