Hindi Patrika

सांप-नेवले की लड़ाई देखना युवती को पड़ा भारी, सर्प ने दो जगह डंसा, फिर...

Published on August 4, 2024 by Vivek Kumar

रामपुर, उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां घर के आंगन में सांप और नेवले की लड़ाई देख रही एक युवती पर अचानक सांप ने हमला कर दिया। सांप के दो जगह डसने से युवती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना तहसील क्षेत्र की नरखेड़ा ग्राम पंचायत की है। गांव निवासी मौ. यासीन बीते शुक्रवार की शाम पांच बजे किसी काम से घर से बाहर गए थे। इस दौरान उनकी पुत्री गुलिस्ता उर्फ छोटी और पत्नी घर पर अकेली थीं। इसी बीच, एक सांप और नेवला आपस में लड़ते हुए घर में घुस आए। सांप-नेवले की लड़ाई देखने के लिए मोहल्लेवासियों की भीड़ जुट गई। इसी बीच, गुलिस्ता नेवले और सांप की लड़ाई देखते हुए थोड़ी करीब पहुंच गई। इस दौरान, सांप ने नेवले से लड़ाई छोड़कर युवती को दो जगह डस लिया, जिससे हड़कंप मच गया। मोहल्लेवासियों ने लाठियों से सांप को हटाने का प्रयास किया, मगर सांप ने युवती को दो जगह डसकर भाग गया। परिजन युवती को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान 14 घंटे के अंदर युवती ने दम तोड़ दिया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने समूचे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उधर, मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।

Categories: राज्य समाचार उत्तर प्रदेश