प्रयागराज, 7 जुलाई: प्रयागराज जिले के हरचकवापुर गांव में रविवार सुबह अपना दल (एस) के एक युवा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त (गंगानगर) अभिषेक भारती ने दी। उधर, पुलिस सूत्रों का कहना है कि जमीनी विवाद संबंधी पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम ब्देिने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि आज सुबह सोरांव थाने में सूचना मिली कि इंद्रजीत उर्फ मोनू पटेल (24) की उसके पड़ोसी सर्वेश पटेल ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने सर्वेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच जमीन विवाद संबंधी पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। ग्रामीणों के अनुसार इंद्रजीत पटेल अपना दल (एस) के विधि प्रकोष्ठ का सचिव था। भारती ने बताया कि आरोपी सर्वेश पटेल के पास से दो अवैध तमंचे बरामद किए गए हैं। बताया गया कि इंद्रजीत पढ़ाई के साथ ही हाईकोर्ट में प्रैक्टिस भी करता था। पुलिस का कहना है कि वर्ष 2010 में गांव के ही खेत का आरोपी सर्वेश के परिजन और इंद्रजीत के परिजनों के बीच विवाद चल रहा था। पिछले 14 वर्षों से खेत की जमीन को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। इंद्रजीत एलएलबी अंतिम वर्ष का छात्र था। वह महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसों में पढ़ता था।
जमीनी विवाद संबंधी पुरानी रंजिश में हुई घटना : पुलिस