हरियाणा के जींद में आपसी रंजिश के कारण लोगों के एक समूह ने एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में तीन लोगों को नामजद करते हुए आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, जींद के धरौदी गांव में बुधवार देर शाम यह घटना हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान धरौदी गांव के रहने वाले खजान सिंह के रूप में हुई है। खजान सिंह के बेटे दर्शन ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार शाम उसके पिता खजान सिंह व परिवार के कुछ सदस्य अपने मकान के बाहर बैठे थे कि तभी गांव के ही रहने वाले सुरेश, रवि, समेत आठ लोग वहां पहुंचे और लाठियों, डंडों से उसके पिता पर हमला कर दिया। शिकायतकर्ता के मुताबिक, हमले में खजान सिंह समेत चार लोगों को गंभीर चोट आई हालांकि शोर मचने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि खजान सिंह समेत चारों घायलों को नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों सिंह को मृत घोषित कर दिया। सदर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे दर्शन की शिकायत पर तीन लोगों को नामजद करते हुए आठ लोगों के खिलाफ हत्या समेत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस उपायुक्त अमित भाटिया ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।