Hindi Patrika

केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण को दी मंजूरी

Published on July 20, 2024 by Vivek Kumar

बिहार सरकार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण करने को मंजूरी दी है। इसके लिए करीब 88 करोड़ रुपए आबंटित किए हैं। भागलपुर जिले के बाशिंदों के लिए यह खुशी का विषय है। दरअसल, केंद्रीय विश्वविद्यालय भागलपुर जिला के कहलगांव के समीप ऐतिहासिक धरोहर विक्रमशिला के पास निर्माण होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में ही इसकी घोषणा की थी और पांच सौ करोड़ रुपए का आबंटन भी कर दिया था, लेकिन केंद्र सरकार की शर्त थी कि बिहार सरकार पांच सौ एकड़ जमीन उपलब्ध करा दे तो इस केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण कराने में तमाम धन केंद्र सरकार खर्च करेगी।

Categories: राज्य समाचार बिहार