Hindi Patrika

बिहार में कोयला लदी मालगाड़ी के डिरेल होने से आठ डिब्बे पटरी से उतरे

Published on August 26, 2024 by Vivek Kumar

गया, 25 अगस्त 2024: बिहार के गया जिले में आज एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई। कोयला लदी मालगाड़ी बंधुआ-पैमार रेल लाइन पर पटरी से उतर गई, जिससे आठ डिब्बे बेपटरी हो गए और मालगाड़ी दो टुकड़ों में बंट गई। यह हादसा मानपुर के रसलपुर गेट के पास शाम करीब 4:30 बजे हुआ। इस रेल लाइन पर केवल कोयला लोडेड मालगाड़ियां ही चलती हैं। घटनास्थल पर भारी मात्रा में कोयला बिखर गया है, जिससे ट्रैक पर यातायात ठप हो गया है और कई वाहन फंस गए हैं। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और ट्रेनों के परिचालन में कोई गंभीर रुकावट नहीं आई है। गया जंक्शन से दुर्घटना राहत वाहन भेजे गए हैं और ट्रैक को बहाल करने का काम जारी है। रेलवे अधिकारी और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचे हुए हैं और मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक मालगाड़ी के डिरेल होने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। रेलवे विभाग ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

Categories: राज्य समाचार बिहार