थाना सेक्टर-58 पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी करने वाले फर्जी काल सेंटर का पर्दाफाश किया है। गिरोह अमेरिकी नागरिकों के सिस्टम पर पोप अप का संदेश भेजकर उनका बैंक खाता हैक होने का डर दिखाते थे। बताते थे आपका बैंक खाता जब्त (सीज) किया जा रहा है। इसे वापस खोलने के लिए आरोपी अमेरिकी नागरिकों से रुपए वसूलते थे। डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि इस मामले की एक दिन पहले ही शिकायत मिली थी। इसके बाद टीम को थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में संचालित हो रहे इस काल सेंटर में भेजा गया। जांच पड़ताल में पता चला कि ये लोग अमेरिकी नागरिकों से ठगी कर रहे थे। इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें तीन महिलाएं शामिल है। गिरफ्तार होने वालों में निखिल राणा, वीरेंद्र रावत, समीर, संकेत शाह, मोहम्मद अली, शाहरुख खान, खान मोहम्मद दानिश, हरीश, नुमेर, शिवम यादव, अरबाज, उबैद शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर मुंबई निवासी है। जबकि महिलाओं में अमांडा, वेनसोन और कविनय शामिल है। सभी मणिपुर की रहने वाली हैं। मौके से 27 लैपटाप, 16 मोबाइल, एक इंटरनेट राउटर, दो इंटरनेट स्विच, 20 हेड फोन बरामद हुआ है। इस मामले में आरोपी सामी, वसीम और मोंटू फरार हैं।
ठगी का तरीका
डीसीपी ने बताया कि ये लोग अमेरिका में ग्राहक को पोप अप संदेश भेजकर उसे हैक कर देते थे। संदेश भेजकर बैंक खाता जब्त होने का डर दिखाया जाता था। जैसे ही अमेरिकी नागरिक इनको फोन करते थे, ये अपने को माइक्रोसाफ्ट या अन्य प्रतिष्ठित संस्थान का कर्मचारी बताकर बात करते थे। इसके बाद बैंक खाते की सुरक्षा व कंप्यूटर ठीक करने के नाम पर उससे बिटकाइन, एप्पल, वालमार्ट या फ्लिपकार्ट के कार्ड के रूप में रकम लेते थे। यह ग्राहक से कार्ड नंबर लेकर उसको टेलीग्राम ग्रुप पर डालते थे। जिसे मोंटू परिवर्तित (कैश) करता था। गिरोह का सरगना निखिल राण है।