विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बिहार के दरभंगा जिले में स्थित उनके पैतृक आवास पर मंगलवार को कथित तौर पर चाकू गोद कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी (करीब 70) की अज्ञात अपराधियों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी है, वारदात के समय घर में उनके अकेले होने की सूचना है।’ उन्होंने बताया कि हत्या की इस वारदात को संभवतः सोमवार की रात को अंजाम दिया गया, जिसकी जानकारी पुलिस को सुबह छह बजे मिली। उन्होंने बताया कि ऐसी जानकारी है कि जीतन अपने घर में अकेले ही रह रहे थे। गंगवार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टावर का भी अवलोकन किया जा रहा है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने बताया, ‘उन्हें संदिग्ध स्थिति में वहां घूमते हुए पाया गया। हालांकि, मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। गंगवार ने कहा, ‘जांच में स्थानीय पुलिस की सहायता के लिए विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की एक टीम को दरभंगा भेजा गया है। फारेंसिक विशेषज्ञों और श्वान दस्तों को जांच में लगाया गया है।’ अधिकारी ने बताया कि मौके पर मौजूद वस्तुओं में कमरे के भीतर पाया गया तीन गिलास भी शामिल है, जिनमें कुछ तरल पदार्थ पाए गए हैं जिनकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घर में तीन मोटरसाईकिल भी मिली हैं, जिसकी जांच की जा रही है के तीनों दोपहिया किसके हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर एक आलमारी मिली है, जो पहले कमरे में हुआ करती थी, वहां से कुछ रुपए और कुछ कागजात भी बरामद किए गए हैं। ये चीजें बाहर मिली हैं और इन सबकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सहनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के सीने और पेट पर किसी तेज धार हथियार से हमला कर गहरे घाव किए गए हैं। इससे पहले, दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाने के जिरात गांव में स्थित सहनी के आवास का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक बाबूराम ने बताया था कि मौके पर कमरे में तीन खाली ग्लास मिले हैं। उन्होंने बताया, ‘घर के पीछे से अलमारी की बरामदगी से शुरू में हमलोगों को लगा था यह मामला चोरी का होगा। लेकिन बाद में जो महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं वह चोरी से अलग संकेत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीतन सहनी की हत्या की घटना को अत्यंत दुखद बताया तथा पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, नीतीश ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से फोन पर बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी। दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि जांच के लिए दरभंगा के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक काम्या मिश्र के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया है। बिहार सरकार में मंत्री रह चुके निषाद समुदाय के नेता मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के प्रमुख हैं और वह स्वयं को ‘सन आफ मल्लाह’ कहते हैं। वीआइपी विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की सहयोगी है। वीआइपी द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा गया है, ‘हमारे पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी जी के पिता जी की बेरहमी से हत्या की गई, जो कि बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।’ विकासशील इंसान पार्टी का प्रत्येक सदस्य इस दुख भरे समय में मुकेश सहनी जी और उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। निषाद समाज के लिए यह दिन ‘काला दिवस’ के रूप में जाना जाएगा, लेकिन यह हमें डरा नहीं सकता। पटना पहुंचने पर दरभंगा जाने के क्रम में सहनी ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि उन्हें अमित शाह और लालू प्रसाद ने भी फोन किया था। सहनी ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि दुख की इस घडी में हम आपके साथ हैं और इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं और इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।