घाघरा (गुमला) जिले के घाघरा थाना के गोमठ गांव में मोहन उरांव ने अपनी पत्नी चारो देवी और आठ माह के बेटे रामवीर उरांव को कुदाल से काट दिया. इससे बेटे की मौत हो गयी, जबकि पत्नी जीवन व मौत से जूझ रही है. पत्नी व बेटे को कुदाल से काटने के बाद मोहन उरांव छत पर चढ़ गया. डर से ग्रामीण उसके पास नहीं सट रहे थे. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मोहन उरांव को छत से उतार कर गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार पुतरी चवरा लोदाम गांव निवासी मोहन उरांव पत्नी चारो देवी व बेटा रामवीर उरांव को लेकर चार दिन पूर्व अपनी ससुराल गोमठ गांव आया था, जहां किसी बात को लेकर शुक्रवार की सुबह पत्नी से बहस हो गयी. पत्नी अपने बच्चे को दूध पिला रही थी. इस दौरान बगल में रखे कुदाल से अपनी पत्नी चारो देवी व आठ माह के बेटे रामवीर उरांव पर हमला कर दिया, जिससे अबोध बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घायल चारो देवी की मां बिरसमुनी देवी ने बताया कि उसका दामाद, पत्नी व नाती 15 दिन पहले ईंट-भट्ठा से मजदूरी कर लोदाम गांव लौटे थे. चार दिन पूर्व सभी लोग मेरे घर घूमने आये थे. अभियुक्त ने कहाः अभियुक्त मोहन उरांव ने घटना के संबंध में बताया कि चार दिन ससुराल में रहने के बाद वह वापस अपने गांव पुतरी चवरा लोदाम जाना चाह रहा था. पत्नी को भी चलने के लिए कहा. परंतु, वह वापस जाना नहीं चाह रही थी. इसलिए गुस्से में आकर कुदाल से काट दिया.