Hindi Patrika

बिहार में जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष वैभव राय की हत्या, सैलून में घुसकर बदमाशों ने सिर में गोली मारी

Published on August 7, 2024 by Vivek Kumar

[caption id="attachment_11638" align="alignnone" width="1200"]JDU block president murdered in Bihar, miscreants entered the salon and shot him in the head JDU block president murdered in Bihar, miscreants entered the salon and shot him in the head[/caption] बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के धनहा में बुधवार शाम जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष वैभव राय की सैलून में घुसकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने सिर में गोली मारकर उनकी जान ले ली और मौके से फरार हो गए। यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाली थी।

मुख्य बिंदु:

  • जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष वैभव राय की हत्या
  • सैलून में दाढ़ी बनवाते समय गोली मारी गई
  • मौके पर ही मौत, पुलिस जांच में जुटी
जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष वैभव राय सैलून में दाढ़ी बनवा रहे थे, तभी दो अपराधी वहां पहुंचे और उन्हें सिर में गोली मार दी। वैभव राय की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पूर्व में भितहा प्रखंड की गुलहरिया पंचायत के मुखिया भी रह चुके थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। हत्या की खबर फैलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों एवं दुकानदारों ने आनन-फानन में वैभव राय को दहवा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और आक्रोशित लोगों ने हंगामा और तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिली है और वे घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि तीन महीने पहले पटना में भी जेडीयू नेता सौरभ पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने भी काफी हंगामा मचाया था। इस ताजे हत्याकांड से एक बार फिर से बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़कर सजा दिलाने की जरूरत है ताकि लोगों का विश्वास कानून पर बना रहे।

Categories: राज्य समाचार बिहार