किडनी प्रत्यारोपण मामला, मुख्य सरगना समेत आठ लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने किडनी प्रत्यारोपण गिरोह (रैकेट) से जुड़े आठ अन्य लोगों को विभिन्न राज्यों में छापामारी कर गिरफ्तार किया। दरअसल, पिछले नौ जुलाई को अपराध शाखा जुल ने एक महिला चिकित्सक समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल थे। इनसे की गई पूछताछ के आधार पर आरोपियों को दबोचा गया है। पुलिस अब तक कुल 15 आरोपियों को दबोच चुकी है। अपराध शाखा के उपायुक्त अमित गोयल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गिरोह का मुख्य सरगना भी शामिल है, जिसकी पहचान नोएडा, उत्तर प्रदेश निवासी संदीप आर्य के तौर पर की गई है। संदीप 35-40 लाख रुपए में किडनी प्रत्यारोपण करने का सौदा तय करता था।

उपायुक्त ने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान उत्तराखंड निवासी देवेंद्र झा के तौर पर की गई है, जो कि संदीप आर्य का साला है। इसको  कमीशन के तौर पर प्रति ग्राहक 50,000 रुपए मिला करते थे। संदीप ने इसके बैंक खाते में एक ग्राहक से सात लाख रुपए भी मंगवाए थे। वहीं, तीसरे आरोपी की पहचान लखनऊ निवासी विजय कुमार कश्यप उर्फ सुमित के तौर पर की गई है। इसका काम किडनी देने वाले और लेने वाले के बारे में जानकारी एकत्रित करने की थी।

Leave a Comment