अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से हटने का दबाव दिखाई देने लगा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति जो बाइडेन की उम्मीदवारी के बारे में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं के समक्ष निजी तौर पर चिंता व्यक्त की है। वहीं, प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैसी पेलोसी ने बाइडेन (81) को निजी तौर पर आगाह किया है कि यदि वह उम्मीदवारी की दौड़ से पीछे नहीं हटते हैं तो डेमोक्रेटिक पार्टी सदन में नियंत्रण हासिल करने की क्षमता खो सकती है। मामले से वाकिफ सूत्रों के अनुसार, पेलोसी ने बाइडेन से यह भी कहा है कि वह रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को शायद नहीं हरा सकते। हालांकि बाइडेन ने कहा है कि वह मुकाबले से पीछे नहीं हट रहे हैं। उनका कहना है कि वह ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने ट्रंप को पहले भी हराया है और इस बार भी ऐसा ही करेंगे। बाइडेन के दौड़ से बाहर होने के विचार के प्रति नरम रुख अपनाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर उनकी प्रचार टीम के उप प्रबंधक क्वेटिन फुलक्स ने गुरुवार को कहा कि वह पीछे नहीं हट रहे हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के कई अन्य नेता भी बाइडेन की उम्र के कारण उनसे राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर फिर से विचार करने पर जोर दे रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बार फिर कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। हालांकि, उनमें संक्रमण के ‘हल्के लक्षण’ हैं। वाइट हाउस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इसके साथ, राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के महत्त्वपूर्ण मोड़ पर उन्हें अपना अभियान रोकना पड़ा है। बाइडेन (81) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मैं बीमार हूं।’ बाइडेन बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित हो गए जिसके कारण लास वेगास में उनका एक महत्त्वपूर्ण प्रचार अभियान बाधित हो गया। वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने एक बयान में कहा कि उन्हें कोविड-19 रोधी टीका लगा हुआ है और उन्होंने बूस्टर डोज भी ले रखी है।