देश में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या जून में छह फीसद बढ़ी

देश में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या जून में 5.76 फीसद बढ़कर 1.32 करोड़ हो गई है। पिछले साल इसी महीने यह संख्या 1.24 करोड़ थी। मंगलवार को जारी मासिक आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई। नागर विमानन महानिदेशालय की तरफ से जारी जून के आंकड़ों के मुताबिक, किफायती विमानन जून सेवा इंडिगो ने 80.86 लाख लोगों को गंतव्य तक पहुंचाकर 60.5 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी दर्ज की। इसके बाद टाटा समूह द्वारा संचालित एअर इंडिया और विस्तारा का स्थान रहा, जिन्होंने क्रमशः 17.47 लाख और 12.84 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने का काम किया। डीजीसीए के आंकड़ों के मुताबिक, जून महीने में एयर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी 13.1 फीसद रही।