रक्सौल. नेपाल के चितवन जिले के नारायणघाट मुग्लिंग मार्ग पर भरतपुर महानगरपालिका के वार्ड नंबर 29 के सिमलताल में शुक्रवार को सुबह 3:30 बजे भूस्खलन की चपेट में आकर दो यात्री बसें त्रिशूली नदी में बह गयीं. दोनों बस में लगभग 65 यात्री सवार थे. चितवन के जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया कि वीरगंज (रक्सौल का सीमावर्ती शहर) से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए जा रही एंजल डीलक्स कंपनी की बस और काठमांडू से गौर (बैरगनिया का सीमावर्ती शहर) जा रही गणपति डीलक्स बस मुग्लिंग सड़क मार्ग के सिमलताल में पहाड़ से हुए तेज भूस्खलन की चपेट में आ गयीं. इसके बाद से बस और उसमें सवार यात्रियों का कोई अता-पता नहीं है. खोज के लिए राहत और बचाव का काम 16 घंटे से अधिक समय से चल रहा है, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका है. डीएम ने बताया कि वीरगंज से काठमांडू जा रही बस में कुल 24 यात्री सवार थे. इसमें सात भारतीय नागरिक हैं. काठमांडू से गौर जा रही बस में 41 यात्री सवार थे. गणपति डीलक्स बस में सवार तीन यात्री बस की खिड़की से छलांग लगाकर कूद गये. इससे उनकी जान बच गयी.